Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

जहां सरकारी कर्मचारी जाने से डरते हैं वहां सेवाएं देंगी IAS रितिका जिंदल, सरकार से अपील कर खुद चुना पांगी

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को सरकार ने 16 आईएस (IAS) और 16 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए. जहां दो जिलों के डीसी बदले गए, वहीं, जिलों में एसडीएम को भी एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया. लेकिन इन तबादलों में सबसे अधिक चर्चा में रहीं मंडी की एसडीएम रितिका जिंदल (SDM Ritika Jindal). दरअसल, उन्होंने चंबा के पांगी में पोस्टिंग के लिए हामी भरी।

हुआ यूं कि साल 2019 बैच की यंग आईएएस से जब सरकार ने पूछा कि क्या आप चंबा के पांगी में अपनी सेवाएं देना चाहेंगी तो यंग आईएएस ने इसके लिए तुरंत हामी भर दी. सरकार की तरफ से जारी तबादला आदेशों में एसडीएम सदर आईएएस रितिका जिंदल को प्रमोशल के साथ पांगी तबदील किया गया है. रितिका जिंदल अब चंबा जिला के दुर्गम क्षेत्र पांगी में बतौर रेजिडेंट कमीशनर अपनी सेवाएं देंगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad