हिमाचल में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के सामने सुनहरा मौका है। लोग सेवा आयोग ने क्लास थ्री भ्रतियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इसके तहत एचआरटीसी के 360 कंडक्टर पदों को भरा जाएगा। बता दें कि लोक सेवा आयोग की ओर से शुरू में एचआरटीसी में कंडक्टर क्लास - श्री के 360 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। लोक सेवा आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि पहली मई तय की गई है।
गौरतलब है कि दें कि हमीरपुर चयन आयोग के बंद होने के कारण हिमाचल में क्लास थ्री की भर्तियां रुक गई थीं। इन परीक्षाओं को करवाने को लेकर अभ्यर्थियों कई बार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की थी और हमीरपुर चयन आयोग की ओर से बंद की गई सभी भर्तियों को बहाल करने की मांग की थी। अब हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा क्लास श्री की भर्तियां शुरू कर दी गई है।