Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

इंद्रप्रस्थ कॉलेज में सुरक्षा की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी छात्राएं, प्रिंसिपल और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

गार्गी मित्तल( दिल्ली)

दिल्ली यूनिवर्सिटी का इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ़ वीमेन फेस्ट के दौरान छात्राओं से हुई बदसलूकी की घटना को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इसी कड़ी में सोमवार, 3 अप्रैल को छात्राओं ने अपने कॉलेज प्रिंसिपल के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफ़े की मांग की। मामले के तूल पकड़ने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्राओं के उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए एक पैनल गठित करने की घोषणा की। वहीं दिल्ली महिला आयोग ने भी इस संबंध में दिल्ली पुलिस और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के अधिकारियों को समन जारी कर 6 अप्रैल से पहले पेश होने को कहा है।

बता दें कि सोमवार को कॉलेज गेट पर हुए प्रदर्शन में कई छात्रों ने पुलिस गंभीर आरोप लगाए हैंं। छात्रों के मुताबिक पुलिस ने जबरन इस शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट को कुचलने के लिए कई छात्रों को हिरासत में लिया और फिर घंटों बाद उन्हें छोड़ा गया। इस दौरान कई छात्राओं ने चोट लगने की भी शिकायत की। हालांकि पुलिस ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है।

प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत 

इंद्रप्रस्थ कॉलेज की पूर्व छात्रा और क्रांतिकारी युवा संगठन की सदस्य मुदिता ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि तमाम प्रयासों के बावजूद कॉलेज प्रिंसिपल छात्राओं की जायज मांगों को सुनने को तैयार नहीं हैं। फेस्ट के दौरान छात्राओं के साथ छेड़-छाड़ और भगदड़ के दौरान आई चोटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तो दूर की बात है, प्रिंसिपल 28 मार्च को हुई प्रशसनिक लापरवाही से ही पूर्णता इंकार कर रही हैं।

मुदिता के मुताबिक प्रिंसिपल और पुलिस की लापरवाही के खिलाफ संघर्षरत छात्रों पर लगातार किया जा रहा पुलिसिया दमन इस बात का सूचक है कि प्रिंसिपल और पुलिस में मिलीभगत है। ये लगो छात्राओं का दमन कर अपनी लापरवाही पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं।

इस प्रदर्शन में शामिल ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अभिज्ञान ने मीडिया के सामने ये आरोप लगाया कि आइसा के करीब 15 कार्यकर्ताओं को कॉलेज गेट से हिरासत में लिया गया और उन्हें बुराड़ी थाने ले जाया गया। संगठन की ओर से पुलिस कार्रवाई के दौरान कुछ छात्राओं ने चोट लगने का दावा भी किया था।

इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट फैकल्टी और गार्गी कॉलेज में भी प्रदर्शन देखने को मिला। दरअसल, गार्गी कॉलेज में प्रशासन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका विरोध करते हुए स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने गार्गी में विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि किसी कार्यक्रम का आयोजन बंद करना किसा समस्या का हल नहीं है। ये प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वो सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उत्सव का आयोजन करे। प्रशासन कार्यालय के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन में 500 से अधिक छात्र शामिल हुए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad