Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैन्य वाहन पर आंतकी हमलें से लगी आग, पांच जवानों की गई जान

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सैन्य वाहन में आग लगने से पांच जवानों की जान चली गई। अचानक हुए इस हादसे के बाद मौके पर सैन्य और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों के साथ मिलकर वाहन में लगी आग बुझाकर राहत और बचाव अभियान चलाया।घने जंगल वाले भाटादूडियां इलाके में लगी सैन्य वाहन में आग की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्राथमिक तौर पर आसमानी बिजली गिरने से घटना होने की आशंका जताई जा रही है। हालाकिं सेना बयान आया है कि जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को भारतीय सेना के ट्रक में आग लगने से 5 जवानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लग गई थी। घटना में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवानों की मृत्यु हुई है, एक जवान बुरी तरह घायल है।

जैश के हिट स्क्वाड PAFF ने ली जिम्मेदारी

आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने पुंछ के भिंबर गली क्षेत्र में सैन्य वाहन पर हमले की जिम्मेदारी ली है। PAFF के प्रवक्ता तनवीर अहमद राथर ने इंटरनेट मीडिया पर एक बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली और कश्मीर में जी-20 बैठक को भी निशाना बनाने की धमकी दी है।

हिजबुल के कुछ आतंकी भी शामिल

PAFF उन आतंकी संगठनों में एक है जो पिछले कुछ वर्षों में जम्मू कश्मीर में सक्रिय हुए हैं। PAFF को जैश-ए-मोहम्मद और अल-बदर का हिट स्क्वाड माना जाता है। इसमें हरकत और तहरीक-उल-मुजाहिदीन के अलावा हिजबुल के कुछ आतंकी भी शामिल बताए जाते हैं।  उधर, जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वहां पिछले साल आतंकियों और सैन्य कर्मियों के बीच कई दिन तक मुठभेड़ भी हुई थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुंछ और राजोरी जिले की सीमा पर भाटादूडियां इलाके में वीरवार दोपहर को यह हादसा हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि पुंछ-जम्मू नेशनल हाईवे पर सैन्य वाहन कुछ सामान लेकर जा रहा था।

इसमें जवान सवार थे। अचानक आग लगने के बाद जवान बुरी तरह से झुलस गए। इसमें से पांच ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर पहुंचे सेना के अधिकारियों और जवानों ने से झुलसे साथियों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad