CM सुक्खू ने फिर अलापा राग! कहा, आर्थिक संकट से गुजर रहा हिमाचल

Editor
0

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में निर्मित हिमाचल प्रदेश सचिवालय आर्म्सडेल भवन चरण-3 का लोकार्पण किया। इस आठ मंजिला भवन में डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, जनजातीय विकास कार्यालय, सम्मेलन कक्ष, मीटिंग हॉल, अधिकारियों व वाहन चालकों के लिए कमरे और एसबीआई और पीएनबी की शाखाओं के विभिन्न कार्यालय हैं। भवन में आधुनिक सुविधाएं और 123 चार पहिया व 60 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सचिवालय का पुराना भवन एक विरासत भवन है, जहां जन कल्याण के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।

इस मौके पर सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। आगामी चार वर्षों के दौरान हिमाचल को आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में सरकार आर्थिक रूप से विवेकपूर्ण । निर्णय ले रही है। इन निर्णयों में कर्मचारियों का सहयोग भी 5 वांछित है। मुख्यमंत्री ने कहा । कि वर्तमान सरकार ने अपने वित्तीय संसाधनों को बढ़ाने के लिए कई निर्णय लिए हैं और आने वाले समय में कई कड़े निर्णयों के साथ प्रशासनिक स्तर पर भी महत्वपूर्ण सुधार किए जाएंगे। प्रदेश को विकास पथ पर तेजी से अग्रसर करने के लिए कार्यों के निष्पादन में तेजी लानी होगी। सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित करने में सचिवालय के अधिकारी व कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और सभी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर राज्य सरकार का सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और आर्थिक तंगी के बावजूद कर्मचारियों और पेंशनरों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया गया है। एनपीएस का पैसा केंद्र के पास है और राज्य सरकार की हिस्सेदारी लाने में कर्मचारियों को सहयोग करना होगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top