साउथ कोरिया में चल रहीं एशिया मास्टर्स गेम्स में हिमाचल के शिक्षक ने देवभूमि का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि साउथ कोरिया में आयोजित मास्टर्स गेम्स में जिला कांगड़ा से संबद्ध रखने वाले एसोसिएट प्रोफेसर अश्वनी अवस्थी ने देश के लिए हैमर थ्रो में गोल्ड मैडल हासिल किया है तथा डिस्कस थ्रो में सिल्वर मैडल अपने नाम किया है। अश्वनी अवस्थी कांगड़ा के फतेहपुर से संबद्ध रखते हैं तथा राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में फिजिकल एजुकेशन के प्रोफ़ेसर हैं।