हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब और राजस्थान (Rajasthan Royals) के बीच हुए मुकाबले के दौरान बड़ी अव्यवस्था देखने को मिली. इस दौरान स्टेडियम के बाहर लोगों ने हंगामा कर दिया. मैच देखने पहुंचे महिलाएं, छोटे बच्चे तथा बुजुर्गों को खासी परेशानी हुई. जानकारी के अनुसार, पूरा घटनाक्रम स्टेडियम में एंट्री को लेकर हुआ. मैच शुरू होने के बाद भी स्टेडियम (Dharamshala Stadium) के बाहर गेट पर लोग लाइन में लगे थे. गेट पर मौजूद पहरेदारों और पदाधिकारियों ने लोगों को अंदर जाने से रोक दिया।
इस पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन के ऑफिसियल के भी हाथ-पैर फूल गये थे और मीडिया पर्सन्स के साथ बदतमीजी पर उतर आए. इस दौरान गेट के बाहर बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं सब चिल्लाती रहीं लेकिन गेट पर खड़े पंजाब किंग्स के पहरेदारों ने लोगों को अंदर न घुसने नहीं दिया. इससे भीड़ भड़क गई और भीड़ ने कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल को बुरी तरह से घेर लिया था. पुलिस ने भीड़ को काबू करने में हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
हुआ यूं कि शुक्रवार को मैच के दौरान प्रदेश तथा निकटवर्ती पड़ोसी राज्यों से आए दर्शकों को उस समय निराशा का सामना करना पड़ा जब सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों ने दर्शकों को स्टेडियम के अंदर आने से रोक दिया। पुलिस जवानों ने हवाला दिया कि स्टेडियम पहले से ही अपनी पूरी क्षमता से भर चुका है तथा इसमें और दर्शकों को एडजेस्ट करने की हालत नहीं है. ऐसे में और दर्शकों को स्टेडियम के अंदर प्रवेश न करने का आदेश दिया गया।