जिला के नंदरुल खड्ड में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां खड्ड में नहाने उतरे दो युवकों के डूबने से मौत हुई है। ये दोनों युवक हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि दोनों नंदरुल पंचायत के एक बैंक में कारपेंटर का काम करने आए थे। इसी बीच दोनों नहाने के लिए नदरूल खड्ड में गए और दोनों डूब गए। लोगों की सूचना पर कांगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची है। स्थानीय लोगों ने खड्ड में से दोनों युवकों के शव निकाल लिए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे कार्रवाई कर रही है।