Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

20 महीने पहले JOA आईटी-903 का पेपर भी हुआ था लीक! SIT का खुलासा, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

भंग किए गए हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में लीक हुई पेपरों की परतें खुल रही हैं। भर्तियों में धांधलियों की जांच कर रही एसआईटी(SIT) ने खुलासा किया है कि 20 माह पहले यानी दिसम्बर 2021 में हुआ जेओए आईटी(JOA IT) पोस्ट कोड 903 की भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र भी लीक हुआ था। एसआईटी ने इस संबंध में विजिलेंस (vigilance) के हमीरपुर थाने में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पहले से आरोपी एचएएस(HAS) अधिकारी पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर, पूर्व सचिव का चालक जय चंद, जयचंद की बहन, गोपनीय शाखा से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद और उमा की भांजी को एफआईआर(FIR) में नामजद किया गया है। पेपर लीक(Paper leak) मामले में यह 13वीं एफआईआर है। इसमें आईपीसी की धाराएं 409, 420, 120 बी लगाई गई हैं। विजिलेंस के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने जेओए आईटी के पोस्ट कोड 903 के 82 पदों के लिए 8 अप्रैल 2021 को आवेदन आमंत्रित किए। करीब 46,581 आवेदन प्राप्त हुए। 19 दिसंबर 2021 को 20,833 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। पास घोषित 842 अभ्यर्थियों का 5 से 7 मई 2022 तक टाइपिंग टेस्ट हुआ। लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट(typing test) में उत्तीर्ण 272 अभ्यर्थियों के लिए मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया गया।कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर पेपर लीक मामले में 22 शिकायतों में से 13 की जांच पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज हो चुकी है। तीन दिन पहले एसआईटी ने वेलफेयर ऑफिसर एवं सहायक अधीक्षक जेल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad