श्मशानघाट में आई बाढ़, ऊना के एक गांव में जलती चिता छोड़ भागे 130 ग्रामीण, छत पर चढ़कर बचाई जान

Editor
0

हिमाचल प्रदेश में सूबे के ऊना (Una Rain) जिले में भी तेज बारिश हुई है. यहां पर चढ़तगढ़ के ग्रामीणों के लिए बारिश आफत लेकर आई. मामला गुरुवार का है. अंतिम संस्कार को गए करीब 130 ग्रामीण चढ़तगढ़ स्थित स्वर्गधाम में आई बाढ़ में फंस गए. ग्रामीण जान बचाने के लिए जलती हुई चिता को छोड़कर छत पर चढ़ गए। इतना ही नहीं, एकाएक पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि चिता पर भी पानी फिर गया. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम ऊना विश्वदेव मोहन चौहान मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की मदद से पानी में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दरअसल, जिला ऊना के गांव चढ़तगढ़ में अंतिम संस्कार को गए लोग खड्ड से घिरे स्वर्गधाम में फंस गए थे. देखते ही देखते खड्ड ने रौद्र रूप धारण कर लिया और खड्ड का पानी स्वर्गधाम के भीतर जा घुसा, जिसके चलते लोग अपनी जान बचाने को छत पर चढ़ गए और जल रही चिता भी बरसाती पानी में घिर गई.वहीं ग्रामीणों को जान बचाने के लिए चिता को छोड़कर साथ लगती छत पर चढ़ना पड़ा, लेकिन स्वर्गधाम को जाने वाले मार्ग पर काफी फुट पानी जमा रहा. ग्रामीणों ने स्वर्गधाम से भरा पानी निकालने के लिए दीवारे भी तोड़ दी, लेकिन पानी का स्तर कम नहीं हुआ. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी डीसी ऊना राघव शर्मा को दी और इसके बाद डीसी ऊना राघव ने एसडीएम ऊना विश्व देव मोहन चौहान को मौके पर भेजा. स्थानीय वासी जीपू थिंड ने बताया कि इस स्वर्गधाम में जाने के लिए पहले भी ऐसी समस्या पेश आती रही है और इसके बारे कई दफा प्रशासन को भी बताया जा चुका है।

Tags
Una

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top