अतुल शर्मा की रिपोर्ट
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत आज जख़बड़ में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ज्वाली के नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार की तलाशी के दौरान 4 लोगों से 11.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिसमें एक कांग्रेस समर्थित सदस्य विवेक कुमार निवासी हरसर जवाली, अश्विनी कुमार निवासी वाली, परमजीत निवासी जवाली, अतुल धीमान निवासी नगरोटा सुरियाँ के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त चार व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि विवेक कुमार हरसर- पनालथ पंचायत समिति सदस्य है और नशे के कारोबार में संलिप्त होने के कारण चिट्टे के आरोप में तीसरी बार पकड़ा गया है। हालांकि सम्बंधित विभाग ने बीडीसी पद से सस्पेंड तो कर दिया है लेकिन अभी तक सदस्यता रद्द नहीं की है। वहीं, हरसर- पनालथ पंचायत के लोगों ने कहा कि नशे में संलिप्त बीडीसी की तुरंत प्रभाव से सदस्यता रद्द की जाए। उन्होंने कहा कि नशे में संलिप्त होने के कारण पंचायत हरसर व पनालथ में एक भी विकास बीडीसी सदस्य द्वारा नहीं करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि सी के पद की गरिमा को न रखते हुए अनेकों युवाओं को नशे के गर्त में डालने का काम किया जा रहा।
वहीं, इस बारे में डीसी काँगड़ा निपुण जिंदल ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य विवेक कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब फिर से जल्द ही रिपोर्ट ली जाएगी और कानून के तहत कार्यवाही अमल में लाकर सदस्यता रद्द की जाएगी।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपील की है कि नशे में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।