अनिल शर्मा(fatehpur)
पिछले दिन रविवार को भाजपा संगनाठत्मक जिला नूरपुर के पदाधिकारियों की सुची जारी हुई थी उसी समय फतेहपुर विधानसभा से जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की सोशल मीडिया के माध्यम से इस्तीफों की झडी शुरू हो गयी थी। इसी मामले को लेकर आज फतेहपुर के रैहन मे एक निजी पैलेस में फतेहपुर भाजपा मण्डल की एक आपातकालीन बैठक मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे पंहुचे कार्यकर्ताओं ने अपना अपना रोना रोया ।
जंहा एक तरफ बैठक में हुई नियुक्तियों पर आज भाजपा मण्डल की बैठक में माहौल गर्म रहा तो वहीं इन पर खुल कर चर्चा भी हूई। बैठक में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष के नवनियुक्त सदस्य तरसेम राणा ने तो जिला भाजपा अध्यक्ष को डिक्टेटर ( तानाशाही ) करार दिया है इस मौके पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्होंने अपने नेता पुर्व मंत्री एवं फतेहपुर भाजपा के प्रत्याशी राकेश पठानियाँ के कहने पर इस्तीफा होल्ड कर लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मानले पर कोई हल निकाला जाएगा। तरसेम रणा ने कहा कि यह जो नियुक्तयां हुई है यह जिलाध्यक्ष की तानाशाही को दर्शाती है
वहीं बैठक में पंहुचे नवनियुक्त भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य रामेश दत्त कालिया ने बैठक के बाद जारी विडियो ब्यान में संगनाठत्मक जिला नूरपुर के हाल में नियुक्त किए गए अध्यक्ष को घेरा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि फतेहपुर ,जवाली व इंदौरा विधानसभाएं जिन जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में चुनाव हारी थी उन्हें ही फिर से जिला अध्यक्ष बना दिया गया है जंहा चूनाव हारने के जिलाध्यक्ष को पद से हटा देना चाहिए था पर ऎसा न कर उन्हें पुनः अध्यक्ष बना कर बैठ दिया है। अगर फतेहपुर से पंद्रह लोगों के नाम भेजे गये थे उनके नाम जिला कार्यकारिणी में क्यों नही आए। जिन लोगो के नाम फतेहपुर से भेजे ही नहीं गए उनके नाम कैसे कार्यकारिणी में आए। उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया है अब वो किसी भी कीमत पर अपना निर्णय बदलने वाले नहीं हैं। कालिया ने कहा कि जिला अध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए तभी चारों विधानसभाओं का भला होगा।
वहीं फोन पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया 15 ,15 लोगों के नाम हर भाजपा मण्डल से मंगवाए गये थे। उन सब को जगह दी गयी है और हर वर्ग के व्यक्ति को जगह दी गई है जो लोग वर्षों से काम कर रहे हैं उनको पार्टी द्वारा सम्मान दिया जाता रहा है औऱ दिया जाता रहेगा। आगे एमपी चुनाव आ रहे हैं उनको मध्य नजर रखते हुए एक अच्छी टीम मिले। हाई कमान से चर्चा के बाद ही यह नियुक्तियां की गयी हैं।