जिला मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में योगदान के लिए एनसीसी वायु सेना विंग मंडी के अधिकारी और कैडेटों ने मोर्चा संभाल लिया है। एनसीसी एयरविंग यूनिट मंडी दो दिन से जिला प्रशासन और रेडक्रॉस की मदद कर रही है।
हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू यूनिट के मंडी में फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन की कमांड में एनसीसी एयर विंग कैडेट जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राशन, कंबल और तिरपाल की किट तैयार कर कांगनी हेलिपैड में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर में लोड करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन, सरदार पटेल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. परीक्षित, रेडक्रॉस सोसायटी मंडी के महासचिव डॉ. ओपी भाटिया, मास्टर शौर्य प्रताप सिंह और विश्व मानव रूहानी केंद्र के प्रतिनिधि और एनसीसी एयर विंग मंडी के कैडेट उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।