Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

प्रदेश के दस जिलों में 21 अगस्त से बारिश का अलर्ट, मौसम विज्ञान ने दी जानकारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के दस जिलों में आगामी पांच दिनों के बारिश का यलो अलर्ट मौसम जारी किया है। लाहुल-स्पीति व किन्नौर को छोड़कर प्रदेश के शेष दस जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अगस्त से प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। प्रदेश के निचले और मध्य पहाड़ी भागों में कुछ स्थानों पर अगले 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की आशंका है। प्रदेश में 21 अगस्त से बारिश की तीव्रता में बढ़ने की आशंका है और 24 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश जारी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 21 से 23 अगस्त तक चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में हैवी रेन की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश की स्थिति में संवेदनशील क्षेत्रों में भू-स्खलन, पेड़ गिरने की आशंका भी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad