राधा स्वामी सत्संग भवन में बने राहत शिविर में ढेरे की तरफ से ही रेस्क्यू किए गए लोगों को तीन दिन से लंगर खिलाया जा रहा है। हालांकि पहले दिन ही हाड़ा पंचायत प्रधान सुशील कालिया ने पंचायत की तरफ से राशन पहुंचाया मगर ढेरे की तरफ से राधा स्वामी सत्संग भवन में बने राहत शिविर में ढेरे की तरफ से ही रेस्क्यू किए गए लोगों को तीन दिन से लंगर खिलाया जा रहा है। हालांकि पहले दिन ही हाड़ा पंचायत प्रधान सुशील कालिया ने पंचायत की तरफ से राशन पहुंचाया मगर ढेरे की तरफ से किसी से भी राशन या अन्य सहायता लेने से इंकार किया गया। इसके अतिरिक्त ढेरे के अनुयाई लंगर बनाने के साथ-2 राहत शिविर की साफ सफाई भी खुद कर रहे है। घर से बेघर हो चूके मंड बासियो को रहने व खाने के साथ साथ साफ सफाई की सेवा भी खुद राधा स्वामी सत्संग डेरे वाले कर रहे हैं।
विधायक भवानी सिंह पठानिया व पंचायत प्रधान सुशील कालिया ने राधा स्वामी संस्था का धन्यवाद व तारीफ की।