देहरा, आशीष शर्मा
शनिवार का दिन निकटवर्ती क्षेत्र करियाड़ा निवासी व्यक्ति प्रदीप कुमार पुत्र मथुरा दास व उनके परिवार के लिए अमंगल सिद्ध हुआ।देहरा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राहगीर प्रदीप कुमार पैदल सड़क पर चल रहा था कि एक स्विफ्ट डिजायर कार न. HP 01 D4601 जिसे तहसील जसवां के गांव मसत्याल डा. न्याड निवासी नितिन शर्मा पुत्र कस्तूरी लाल चला रहा था ने टक्कर मार दी ,जिससे प्रदीप कुमार चोटिल हो गया।घायलावस्था में चोटिल व्यक्ति को सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया मगर घायल प्रदीप की हालत गंभीर होने के चलते प्रारम्भिक उपचार के बाद टांडा अस्पताल रेफर किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।डी एस पी देहरा अनिल कुमार व थानाध्यक्ष संदीप पठानिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोषी कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस मामले में मृतक के ही ग्रामीण महिला नरेश कुमारी पत्नि राज कुमार ने इस दुर्घटना के सम्बंध में अपनी तहरीर पुलिस के पास दर्ज करवाई है।