देवभूमि जिला कुल्लू के टैक्सी स्टैंड के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पतलीकूहल थाने के तहत एक युवक की हत्या का अंदेशा जताया गया है। मृतक के शव की पहचान 26 वर्षीय अनुप पुत्र अमर चंद निवासी बशकोला जिला कुल्लू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सुबह सवेरे करीब तीन से चार बजे थाना में सूचना मिली कि पतलीकूहल टैक्सी स्टैंड के पास कोई व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने बताया कि जांच करने पर पता चला है कि किसी ने युवक की हत्या कर फेंका हुआ है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच करनी आरंभ कर दी है । स्थानीय पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।
शुरुवाती जानकारी के अनुसार बताया जा रहा कि रात के समय टैक्सी स्टैंड में झगड़ा हुआ था और इसी दौरान युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस थाना से करीब 200 मीटर की दूरी पर चौक पर यह वारदात हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो युवकों को पकड़ने की सूचना है।