Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

हिमाचल! मंडी में एक फर्जी सीबीआई अफसर पकड़ा, CBI में भर्ती करवाने के नाम पर मांगता था राशि

मंडी जिला में एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को पकड़ा है। साइबर पुलिस की टीम ने आरोपी के कब्जे से सीबीआई अधिकारी के बनाए हुए फर्जी आईकार्ड भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी जिला के लोगों से सीबीआई में लोगों को भर्ती करवाने के नाम पर ठग रहा था। आरोपी ने सीबीआई में भर्ती कराने के नाम पर मंडी के तीन से चार लोगों से ठगी की है।आरोपी ने कई लोगों को सीबीआई के जाली नियुक्ति पत्र भी दिए हैं। पुलिस की टीम पता लगा रही है कि फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाली गैंग में और कौन- कौन लोग शामिल हैं। एएसपी साइबर पुलिस थाना मंडी मनमोहन सिंह ने बताया कि सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगने के मामले में साइबर पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी गाड़ी में क्राइम ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन लिख रखा था। आरोपी से सीबीआई - प्रेस रिपोर्टर के जाली आईकार्ड बरामद हुए हैं। आरोपी लोगों को सीबीआई में भर्ती करने का झांसा देकर लोगों से पैसों की डिमांड कर रहा था। इतना ही नहीं, आरोपी ने लोगों को जाली नियुक्ति पत्र भी दिए हैं। उधर, एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी का कहना है कि मंडी में फर्जी सीबीआई अधिकारी बन लोगों को ठग रहा आरोपी पंकज शर्मा निवासी गांव सपलेहड़ मंडी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 420 आईपीसी और 66 डी आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी लोगों अपील की है कि साइबर ठगों द्वारा दिए जाने वाले किसी भी प्रलोभन व झांसे में न आएं और अपनी सभी जानकारी गोपनीय रखें। किसी भी साइबर अपराध के घटित होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या साइबर पुलिस थाना में अपनी शिकायत ई-मेल और टोल फ्री नंबर 1930 पर दर्ज करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad