आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम में खेले जाने वाली सब जूनियर फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप में फुटबॉल अकादमी शाहपुर के तीन खिलाड़ियों अक्षत बग्गा, प्रेम सिंह तथा तनिल चौहान का चयन हुआ है। जिला फुटबॉल ऐसोसिएशन कांगड़ा के अध्यक्ष राकेश चौहान, शाहपुर के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने अंडर 13 फुटबॉल नेशनल चैंपियनशिप में चुने जाने पर खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की टीम विजयी होकर लौटेगी।