जिला सिरमौर के रोनहाट कॉलेज की एक छात्रा की शिमला के IGMC में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि दिल में छेद होने के चलते उक्त युवती का बीते रोज ऑपरेशन हुआ था, जो असफल रहा और युवती ऑपरेशन थियेटर में जिंदगी की जंग हार गई।
बताया जा रहा है कि अनु चौहान नाम की लड़की के दिल में छेद था। जिसके चलते उसका उपचार IGMC शिमला में चल रहा था। उसका पहले ऑपरेशन तो सफल रहा। जिस के बाद कुछ सालों के बाद अब दूसरा ऑपरेटर बीते कल होना निश्चित हुआ था। समय अनुसार ऑपरेशन की सभी तैयारियां हुई लेकिन समय को कुछ और ही मंजूर था। कुछ वर्ष पूर्व युवती के हृदय का ऑपरेशन सफल होने बाद तब उनके स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य थी, परंतु पिछले कल रात उनके हृदय का ऑपरेशन दोबारा से हो रहा था और ऑपरेशन के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वह मात्र 23 की थी। इतनी छोटी उम्र में दुनिया को अलविदा कह जाना बहुत दुख की बात है। एक और जहाँ परिजन उपचार बाद भी उसे बचा न सके, तब से गमगीन है। वहीं, क्षेत्र में भी जो यह खबर सुन रहा है वह स्तब्ध है।