हिमाचल की बेटी रितू नेगी बनी भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान, कबड्डी टीम में 6 हिमाचली बेटियों का तहलका

Editor
0

सिरमौर के शिलाई उपमंडल के शरोग गांव की रहने वाली रितू नेगी को भारतीय कबड्डी टीम का कप्तान बनाया गया है। यह टीम चीन के होगझोऊ में खेली जा रही एशियन गेम्स में भाग लेने जाऐगी।

12 सदस्यीय टीम में हिमाचल से छ खिलाड़ी शामिल है। जिनमे रितू नेगी सबसे सीनियर खिलाड़ी है। सिनीयरटी के आधार पर ही रीतू को भारतीय कबड्डी टीम का कप्तान बनाया गया है। नेगी की सिलेक्शन से ट्रांसगिरी में खुशी की लहर है। कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने भी रितू नेगी को अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर बधाई दी है। उन्होंने कहा बेटीयां हमारी शान है उनको खेलो मे बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए। रितू के पिता भगवान सिहं टीचर है। जबकि माता गृहिणी है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top