भारतीय सेना के अग्निवीर गावटे अक्षय लक्ष्मण रविवार को शहीद हो गए। वह संसार के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में तैनात थे। वह देश के पहले अग्निवीर हैं जिन्होंने सैन्य ऑपरेशन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है।
सेना ने कहा कि दुख की इस घड़ी में राष्ट्र शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। कर्तव्य के पथ पर अपना जीवन बलिदान करने वाले अग्निवीर गावटे का अंतिम संस्कार उनके गृह जिले में पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा। वहीं, शहीद अग्निवीर के निकटतम परिजन को सेना के नियमों के मुताबिक करीब एक करोड़ बीस लाख रुपये दिए जाएंगे। जिसमें 48 लाख गैर-अंशदायी बीमा राशि, 44 लाख अनुग्रह राशि, 13 लाख से अधिक राशि (मृत्यु की तारीख से चार साल पूरे होने तक के बकाया कार्यकाल के वेतन के तौर पर) के साथ युद्ध हताहत कोष से दिए जाने वाले 8 लाख रुपये शामिल हैं। इसके अलावा सेवा निधि में अग्निवीर के योगदान (30%) व सरकार के योगदान (30%) राशि के साथ ब्याज भी प्रदान की जाएगी।