हिमाचल में बनी 12 कंपनियों की 15 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। अक्तूबर के ड्रग अलर्ट में इसका खुलासा हुआ है। डिप्रेशन, बलगम, एलर्जी, दर्द, घाव भरने की दवा, चमड़ी की एलर्जी, बुखार, उच्च रक्तचाप, बैक्टीरिया संक्रमण और घाव के संक्रमण की दवाओं के सैंपल मानकों पर सही नहीं पाए गए हैं। बद्दी की दो कंपनियों और सिरमौर की एक कंपनी के दो–दो सैंपल एक साथ फेल हुए हैं। 12 कंपनियों में से आधा से ज्यादा रिक्स बेस्ड कपंनियां हैं, जिनका ड्रग विभाग केंद्रीय जांच टीम के साथ पहले ही निरीक्षण कर चुका है।