धर्मशाला में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप मैचों से पहले खालिस्तान समर्थक सक्रिय हो गए हैं। खालिस्तान समर्थकों के धर्मशाला में एक सरकारी विभाग की दीवार पर स्प्रे पेंट से खालिस्तान समर्थन में नारे लिख डाले। वहीं पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि बाद में इस नारे को पुलिस के आला अफसरों की मौजूदगी में मिटा डाला गया। जानकारी के अनुसार जल शक्ति विभाग के कार्यालय की दीवार पर कुछ शरारती तत्वों ने खालिस्तान जिंदाबाद का नारा काले रंग के स्प्रे पेंट से लिख डाला। दीवार पर लिखे इस नारे की सूचना पुलिस को एक स्थानीय व्यक्ति ने दी। स्थानीय व्यक्ति की सूचना के बाद एसपी वीर बहादुर और एसपी हितेश लखनपाल और पुलिस थाना धर्मशाला की टीम भी मौके पर पहुंची।
दोनों अफसरों की मौजूदगी में दीवार पर लिखे नारे को मिटाया गया। इसके बाद उन्होंने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। साथ ही विभागों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया। गौर रहे कि इससे पहले भी कुछ शरारती तत्वों ने तपोवन स्थित विधानसभा परिसर की दीवार पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे थे और वहां पर झंडा लगा दिय था।
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था । वहीं अब वर्ल्ड कप के मैचों से पहले इस तरह की हरकत ने सुरक्षा एजेंसी को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। एसपी, कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जिला मुख्यालय धर्मशाला में सरकारी कार्यालय के बाहर दीवार पर देश विरोधी नारे लिखने के मामले में कांगड़ा पुलिस ने 2 संदिग्धों को ट्रेस किया है। संदिग्धों के मोबाइल फोन का डाटा जांचा जा रहा है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि मंगलवार देर रात जल शक्ति विभाग के सर्कल कार्यालय की दीवार पर देश विरोधी नारे लिखे गए थे।
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को ट्रेस किया है और उनके मोबाइल की जांच की जा रही है। यह भी पता चला है कि आरोपियों ने देश विरोधी नारे लिखने के बाद फोटो भी ली है और देश विरोधी नारे लिखने के उपरांत एक ऑडियो भी वायरल किया गया है जिसमें क्रिकेट विश्व कप मैचों के दौरान बड़ी साजिश को अंजाम देने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को लेकर टीम गठित कर दी गई है तथा मामले की जांच जारी है।