हिमाचल में हुए क्रिप्टो करेंसी फ़्रॉड पर एसआईटी ने किए दो गिरफ्तार, 18 करोड़ की हुई थी धोखाधड़ी

Editor
0

क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की वित्तीय जांच होगी। पालमपुर थाने में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर दर्ज मामले में पुलिस एसआईटी ने हिमाचल के ही सुखदेव और हेमराज ठाकुर गुजरात से गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी सुभाष शर्मा की तलाश जारी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को हिमाचल लाया जा रहा है। इस मामले में 18 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। अब तक क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हिमाचल में 56 से ज्यादा ठगी की शिकायतें हो चुकी हैं। पुलिस एसआईटी का मानना है कि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों के अलावा हिमाचल के अन्य लोग भी शामिल है। इनकी तलाश जारी है। आपको बता दें कि धोखेवाजों ने पीड़ित लोगों को डराया धमकाया भी था। पुलिस के मुताबिक 18 करोड़ का फ़्रॉड हुआ है।

ये मामला विधानसभा में भी उठा था उसके बाद कमेटी उपमुख्यमंत्री ने कमेटी का भी जिक्र किया था। पुलिस ने 13 सदस्यीय कमेटी गठित की है जो मामले की जांच कर रही है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी घोटालों के सरगनाओं का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी जारी है। आरोपियों की संपत्तियों की मैपिंग कर ली गई है। संपत्तियों की वित्तीय जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे क्रिप्टो-मुद्रा धोखेबाजों के शिकार न बनें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top