हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस के एक प्रोफेसर डॉ नवीन कुमार के साथ चार लड़कों ने मारपीट की है। प्रोफेसर की शिकायत के आधार पर चार अज्ञात लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसमें कहा गया है कि जब वह यूनिवर्सिटी के फैकल्टी गेस्ट हाउस से गुजर रहे थे तो चार लड़कों ने इनका रास्ता रोका। मारपीट की तथा गाली गलोच की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह मारपीट करने वाले के नाम नहीं जानते हैं । लेकिन शक्ल से इन्हें पहचानते हैं। पुलिस ने थाना बालूगंज में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।