हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पीजी की अगस्त में आयोजित परीक्षाओं के परिणाम अब तक घोषित नहीं कर पाया है। जबकि इस महीने पीजी के अगले सेमेस्टर की परीक्षाएं करवाने की तैयारी भी कर ली है। पिछला परिणाम न आने के कारण प्रदेश के सैकड़ों ऐसे छात्र हैं, जो लंबे अंतराल के बाद पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। पीजीटी के लिए आवेदन करने को परीक्षा परिणाम की आवश्यकता होती है। इसी माह 13 नवंबर को इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है। यदि विवि परीक्षा परिणाम तब तक घोषित नहीं कर पाया, तो बहुत से छात्र आवेदन नहीं कर पाएंगे। ऐसे में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ानी पड़ सकती है। यही नहीं, बीएड के अंतिम सेमेस्टर के परिणाम का भी प्रशिक्षुओं को बेसब्री से इंतजार है। अंतिम सेमेस्टर का परिणाम आने पर ही एचपीयू एमएड की प्रवेश मेरिट लिस्ट जारी कर पाएगा। एसएफआई की विवि इकाई के सचिव सन्नी सिक्टा ने कहा कि पीजी की सेमेस्टर परीक्षा और बीएड के नतीजे न आने से छात्र परेशान हैं। पीजी के छात्र पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।