नूरपुर तक ही आ रही शिमला से चुवाड़ी रूट की बस, नूरपुर क्षेत्र के हैं चालक परिचालक इसलिए आगे नहीं ले जाते बस- आरोप

Editor
0

रोहित कुमार चुवाड़ी (चंबा)

शिमला से चुवाड़ी वाया चंडीगढ़ रूट पर चलने वाली सोलन डिपो की बस इन दिनों नूरपुर तक ही आ रही है। सवारियों का आरोप है कि पहले भारी बरसात के कारण बस को नूरपुर तक ही भेजा जा रहा था, लेकिन इसके बाद भी बीच-बीच में यह बस चुवाड़ी नहीं पहुंच रही है। ऐसा कई बार हो चुका है।

लोगों का आरोप है कि इस रूट पर चलने वाले बस के चालक और परिचालक नूरपुर क्षेत्र से ही हैं। ऐसे में वे बस खराब होने का बहाना बनाकर आगे नहीं जा रहे हैं। नूरपुर से चुवाड़ी करीब 30 किलोमीटर दूर है। चुवाड़ी से यह बस सुबह 5:15 बजे चलती है। रोजाना चुवाड़ी से कई लोग इस बस के जरिये चंडीगढ़ और नूरपुर सहित अन्य क्षेत्रों के लिए रवाना होते हैं।

शनिवार को भी बस चुवाड़ी नहीं पहुंची। यात्रियों ने जब कंडक्टर को फोन किया तो उसने कहा कि बस नूरपुर से ही मिलेगी और आप लोगों को नूरपुर आना पड़ेगा। ऐसे में कुछ सवारियां टैक्सी कर रवाना हो गईं, जबकि अन्य सवारियों को चुवाड़ी बस स्टैंड पर ही अगली बस का इंतजार करना पड़ा।

उधर, इस बारे में आरएम सोलन प्रियरंजन ने कहा कि वह इस बारे में कड़ा संज्ञान लेंगे। उक्त ड्राइवर और कंडक्टर का रूट चेंज किया जाएगा।वहीं, बस के चालक और परिचालक ने बताया कि बस खराब हो गई थी, जिस कारण उन्हें नूरपुर में रुकना पड़ा।

--क्या बोले यात्री--- ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी इस तरह की समस्या पेश आई है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। बस नूरपुर में खड़ी रहती है। - सुनील

कई लोग पीजीआई चंडीगढ़ जाने और विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं देने के लिए इस बस से जाते हैं। लोग बस अड्डे पर पहुंच जाते हैं, मगर बस नहीं मिल पाती है। - अजय महाजन

--सुबह पांच बजे चुवाड़ी से टैक्सी भी नहीं मिल पाती है। इससे यात्रियों को काफी परेशानियां पेश आती हैं। परिवहन निगम को इस मामले में उच्चित कार्यवाही करनी चाहिए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top