Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

HSAPCL द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम दिन कल, 387 पदों को भरने के लिए 22 अक्टूबर को होगी लिखित परीक्षा

 शिमला ब्यूरो:-  हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र को ध्यान में रखते हुए हिमालयन  स्टेट एडवेंचर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड  द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम मौका दिया गया है। पूरे प्रदेश से उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र मुख्य कार्यालय में स्वीकार हुए, जिसमें आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया गया था। आउटसोर्सिंग / रिक्रूटमेंट कंपनी ने अभ्यर्थियों के प्रार्थना पत्र को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 19/10/2023 को 09:00 PM बजे तक आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम मौका दिया है।   ऐसे उम्मीदवार जो पिछले कल किन्हीं कारणवश आवेदन शुल्क जमा नहीं करवा पाए हैं, वह आज दिनांक 19/10/2023 को 09:00 बजे तक अपना निर्धारित आवेदन शुल्क 1875/- रुपए जमा करवा सकते हैं।  हिमालयन स्टेट एडवेंचर पावर कॉरपोरेशन  लिमिटेड द्वारा लिखित परीक्षा 22 अक्टूबर 2023 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी। आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा  उम्मीदवार आज दिनांक 19/10/2023 को जमा करें आवेदन शुल्क।               

उम्मीदवार यहां जमा करें आवेदन शुल्क :-

केनरा बैंक , अकाउंट नंबर :- 110133575451 (अविनाश) आईएफएससी कोड:- CNRB0018934. शाखा:- सुंदरनगर , जिला- मंडी हिमाचल प्रदेश में जमा करें,  एवं क्यूआर कोड स्कैन कर भी  अभ्यर्थी / उम्मीदवार आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. आवेदन शुल्क Successfullly / सक्सेसफुली होने पर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का रिकॉर्ड /कंप्लीट स्क्रीनशॉट/ फोटो/ प्रूफ आउटसोर्सिंग कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 85808-32076  पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा।इसके अलावा उम्मीदवार अभ्यर्थी रिक्रूटमेंट एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hsapcl.in पर जाकर वैकेंसी में क्लिक कर क्यूआर कोड को स्कैन कर भी अपना आवेदन शुल्क भेज सकते हैं।                    

  यह सूचना केवल लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है . उम्मीदवार अपने उत्तर किसी भी साधारण पेज में लिखकर उसका फोटो साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर निर्धारित समय से पहले ही हमें ऑनलाइन भेजें। उत्तर पुस्तिका में कच्ची पेंसिल का प्रयोग करना वर्जित है। लिखित परीक्षा सुबह 11:00 A.M बजे से लेकर 12.30 P.M तक ही ली जाएगी। मेंन प्रिलिमनरी लिखित परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा।  सभी उम्मीदवार निर्धारित समय से पहले ही अपनी उत्तर पुस्तिका हमें व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही भेजें।   सभी उम्मीदवारों को क्वेश्चन बुकलेट 22 अक्टूबर सुबह 11:00 A.M बजे उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर उपलब्ध होगी।    

लिखित परीक्षा में विषय पाठ्यक्रम

सभी पदों की लिखित परीक्षा में  हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, गणित, समाजशास्त्र, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूड से संबंधित  (140) मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। जबकि लिखित परीक्षा का परिणाम 26 नवंबर 2023 को घोषित होना है।  यहां बता दे, की उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर ही पोस्ट पदनाम दिया जाएगा।             

 यह पद भरे जाएंगें

आउटसोर्सिंग कंपनी क्लर्क, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, लिपिक , सिविल इंजीनियर, ड्राइवर, कैशियर फीमेल, मीटर रीडर, इंस्टॉलमेंट कलेक्शन मैनेजर, कार्यालय सहायक, वॉल पेंटर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव,    लेडी गार्ड, सेटर कम सुपरवाइजर, लैब  टेक्नीशियन, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, स्टोरचार्ज ,डाटा एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स मैनेजर, रिकवरी मैनेजर, मशीन ऑपरेटर हेल्पर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम,  सिक्योरिटी गार्ड, सुरक्षा हेड गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सिविल गनमैन,  फील्ड अटेंडेंट, डेंटल, पेंटर,  इलेक्ट्रीशियन ऑल ट्रेड, सिक्योरिटी कैप्टन,  बैंक रिकवरी मैनेजर , डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, ऑफिस कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट फीमेल, लेबर कम हेल्पर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कार्यालय सहायक के पद रेगुलर आधार पर भरे जाने हैं। यह सभी पद हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के एक्ट के तहत ही भरे जाएंगे। सभी पद आउटसोर्स पर विभिन्न विभागों  एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, इरिगेशन पब्लिक हेल्थ डिपार्मेंट, डिपार्टमेंट ऑफ फिसर, सिप्ला, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान और टेक्सटाइल, डाबर इंडिया लिमिटेड, न्यूटेक फिल्टर, एमिटी ऑटो क्राफ्ट, पंजाब एंड सिंद बैंक , सीडी कोऑपरेटिव सोसाइटी, मेडिकल कॉलेज, मैक्स, फॉर्टिस, प्रायमरी हेल्थ सेंटर, इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन में भरे जाएंगे।  

यह रहेगा मासिक वेतनमान:- 

 आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रेड पे- 12920/-GP Pay Band से लेकर 33540/- GP Pay Band  ग्रेड पे- मासिक तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के अन्य वित्तीय लाभ भी मिलेंगे। प्रोविडेंट फंड, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, बोनस, प्रमोशन ,ओवर टाइम, इपीएफ, रहने व कैंटीन सुविधा निशुल्क रहेगी। सभी सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेजे जाएंगे।  

नोट:- ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा  में सफल नहीं होंगे , उन्हें रिक्रूटमेंट एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखा/ कार्यालय हेतु फील्ड ऑफिसर एजेंट नियुक्त करेगी।  इस सूचना की आधिकारिक पुष्टि की गई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad