बैंकिंग सेक्टर में 180 पदों को भरने के लिए कांगड़ा जिला में होंगे इंटरव्यू, 18000-25000 होगा वेतन! करें अप्लाई

Editor
0

इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सलूशन, मोहाली पंजाब (चंडीगढ़) द्वारा बैंकिंग सेक्टर के महिला एवं पुरुष के 180 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक रखी गई है व आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष तक रखी गई है। कंपनी द्वारा अभ्यर्थी को 18 हजार से 25 हजार रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।इच्छुक महिला एवं पुरुष आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ पहुंचकर उक्त कंपनी के समक्ष उप रोजगार कार्यालय, ज्वाली में 26 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय, नूरपुर में 27 दिसंबर को, उप रोजगार कार्यालय, नगरोटा सूरियां में 28 दिसंबर को, उप रोजगार कार्यालय, बड़ोह में 29 दिसंबर को, रोजगार कार्यालय, कांगड़ा में 30 दिसम्बर 2023 को, क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, धर्मशाला में 1 जनवरी 2024 को, उप रोज़गार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 2 जनवरी को, उप रोज़गार कार्यालय, पालमपुर में 3 जनवरी को, उप रोज़गार कार्यालय, देहरा में 4 जनवरी को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। 

रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाणपत्र, यदि हो साथ लेकर आएं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7307258117 पर संपर्क कर सकते है। 

उन्होंने बताया कि विभागीय साईट पर साक्षात्कार का ब्यौरा अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध है कि वह साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही इंटेलेक्ट ग्लोबल रिसर्च एंड सलूशन, मोहाली पंजाब की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। विभागीय साईट https://eemis.hp.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top