अनिल शर्मा (फतेहपुर)
19 से 23दिसंबर तक धर्मशाला में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं तथा विधानसभा के बाहर व अंदर हर तरह से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। यह बात जिलाधीश कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने फतेहपुर के रैहन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यक्रम में पहुंचने उपरांत विशेष वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी की व्यवस्था पूरी कर ली गई है तथा सड़कों को भी चकाचक किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में कोई बाधा न आए, इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। सत्र के दौरान धर्मशाला में वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। सत्र के दौरान हर चौराहे पर पुलिस का सख्त पहरा होगा। हर व्हीकल की चेकिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का धर्मशाला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा।