फतेहपुर भाजपा ने खोया एक मजबूत स्तम्भ, दिग्गज नेता डॉ सतीश ने कहा दुनिया को अलविदा

Editor
0

अनिल शर्मा(फतेहपुर)

जिला कांगड़ा के फतेहपुर के कस्बा बनाल से संबध रखने वाले भाजपा के सबसे पुराने दिग्गज नेता डॉक्टर सतीश शर्मा का देर रात चंडीगढ़ के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से जहां उनके परिबार व क्षेत्र में मातम पसरा है तो वहीं फतेहपुर भाजपा ने भी एक मजबूत स्तम्भ खो दिया है । उनके निधन पर जहां भाजपा के दिग्गज नेताओं ने दुख प्रकट किया तो वहीं कांग्रेस के भी आला नेताओं ने संबेदनाएँ प्रकट की ।

ज्ञात रहे डॉक्टर सतीश शर्मा बिधानसभा फतेहपुर के एक ऐसे एकमात्र कर्मठ नेता रहे हैं जिन्होंने हर परिस्थिति में जहां कांग्रेस नेताओं के साथ पारिवारिक रिश्ते बनाये रखे तो भाजपा को एक जुट रखने को प्रयासरत रहे।

उनके निधन से जहां उनके परिबार व क्षेत्र को गहरा आघात पहुंचा है तो वहीं फतेहपुर भाजपा के लिए एक कभी न भूलने बाला गम दे दिया है। सनद रहे डॉक्टर सतीश शर्मा आजकल संगठनात्मक जिला नुरपुर (BJP) के जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष  के पद पर आसीन थे तो वहीं पिछले लंबे समय से (Health ) क्षेत्र से जुड़े हुए कई लोगों के दर्द की दबा बने हुए थे वहीं आज सुबह उनका शब घर पंहुच चुका है आज दोपहर 12 बजे उनके पैतृक गाँब पल्ली मे अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top