पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते कस्बा धमेटा से पुलिस द्बारा चोरी के तीन मोटरसाइकल बरामद करते हुए मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बीते तीन दिन से एक के बाद एक मोटरसाइकिल चोर जब पुलिस के हाथ लगते गए तो उनमें से एक नाम खुखनियाड़ा के कर्ण सिंह का भी सामने आया। जिस पर जब कर्ण सिंह से पूछताछ की गई तो उसने बताया पंजाब से तीन मोटरसाइकल चोरी कर धमेटा मे छोड़े गए हैं। जिस पर पुलिस ने चोरी के तीनों मोटरसाइकलों को धमेटा से बरामद कर लिया है।
डीएसपी बिशाल बर्मा ने बताया पुलिस ने चोरों की एक नही दो -दो गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है उंन्होने लोगों से भी अपील की है कि बो चोरी का सामान खरीदने से परहेज करें अन्यथा कानून की गिरफ्त में आने से उन्हें कोई नही बचा सकता। बताया पुलिस ने धमेटा से चोरी के तीन मोटरसाइकल बरामद किए हैं।