हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के धर्मपुर के चौकी कलोगा में देर रात एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कार सवाल युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
फिलहाल हत्या का कारण साफ नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस थाना धर्मपुर की तरफ से घटना की पुष्टि की गई है। मौके पर घटना की जाँच जारी है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही हत्या की असल वजह सामने आएगी।