राजा का तालाब/अनिल शर्मा
जिला पुलिस नूरपुर की चौकी रैहन की टीम ने रविवार सुबह बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गारन पेट्रोल पंप के पास एक गाड़ी चालक से 631 ग्राम चरस बरामद करके सफलता हासिल की है।उपतहसील राजा का तालाब में जसूर रोड़ पर गारन पैट्रोल पंप के पास पट्टा जाटीयां निवासी रविंद्र कुमार सपुत्र ज्ञान चंद अपनी गाड़ी महिंद्रा जायलो एचपी 38सी 5363 को लेकर जसूर से राजा का तालाब की तरफ आ रहा था। ऐसे में जब वो गारन स्थित पैट्रोल पंप के पास पहुंचा। तो चालक रविंद्र ने गाड़ी को मोड़ना चाहा। जैसे ही उसने गाड़ी को मोड़कर उसका रुख जसूर की तरफ किया। तो गाड़ी बंद हो गई। ऐसे में रविवार सुबह लगभग नौ बजे गश्त पर जा रही रैहन पुलिस चौकी की टीम हैड कांस्टेबल संजीव कुमार,कांस्टेबल लेख राज, कांस्टेबल राजेश कुमार को देखकर चालक ने हड़बाकर गाड़ी को पुन: स्टार्ट करने का प्रयास किया। परंतु गाड़ी स्टार्ट नहीं हो पाई। शक होने पर जब पुलिस टीम ने उससे पूछताछ करके गाड़ी की तलाशी ली। तो गाड़ी में ड्राइवर सीट के साथ रखी 631 ग्राम चरस को बरामद करके आरोपी को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।इसी बीच एएसआई सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल दलजीत कटोच ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।वहीं आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी के दूसरे साथी अजीत कुमार निवासी भरमौर चंबा को भी नूरपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने मामले को पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी को कब्जे में लेकर, आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार करके पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।