आशीष शर्मा(कांगड़ा)
जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के एक सोशल मीडिया पर वायरल लड़ाई झगड़े के मामले पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया सामने आए हैं। मनकोटिया ने कहा की एक वीडियो में जदामन गांव के व्यक्ति साथ मारपीट का वाक्या सामने आया है, जिसमें उक्त व्यक्ति की पत्नी द्वारा उनपर व उनके संबंधियों पर बेरहमी से मारपीट के आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि जीवन ने इंटरनेट मीडिया पर उनके खिलाफ अपशब्द बोले थे, इस पर उनके भतीजे ने उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। उसके बाद से वह दो दिन और एक रात पुलिस हिरासत में रहा है ऐसे में बड़ा सवाल है कि उस पर किसी ने कब हमला कर दिया। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को मनकोटिया ने पति-पत्नी का रचाया ड्रामा करार दिया है। उनके अनुसार गुंडागर्दी भाजपा करती है।
उन्होंने भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गुंडागर्दी भाजपा शासनकाल में होती रही है। जब भाजपा के युवा नेताओं ने संसारपुर टैरेस स्थित विश्राम गृह में एसडीओ पर भी जानलेवा हमला किया था। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री पति-पत्नी के रचाए ड्रामे को सच साबित करने की कोशिश में हैं।