अनिल शर्मा (फतेहपुर)
वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के सात दिवसीय वार्षिक एनएसएस शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉक्टर सुजीत सरोज उपस्थित रहे और उनके साथ विशिष्ट अतिथि रिटायर्ड बैंक मैनेजर श्री साली राम जी उपस्थित रहे। एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी प्रोफेसर रोहित, प्रोफेसर रेखा , प्रोफेसर डॉ राकेश कुमार , डॉक्टर शशि , डॉ विकास बेसीन ने मुख्य अतिथि का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस उपरांत स्वयंसेवियों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को 7 दिन की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया कि किस प्रकार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वयंसेवियों ने राष्ट्र सेवा में अपना योगदान दिया है। डॉ सुजीत सरोज ने कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रोहित और प्रोफेसर रेखा को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें इस राष्ट्र सेवा की सोच को समाज में ले जाने के लिए प्रेरित किया। अंत में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को समृती चिन्ह भेंट करके का अभिनंदन किया।