इंदौरा विधानभसा के एक पुलिसकर्मी ने सर्विस बंदूक से गोली मारकर की आत्महत्या

Editor
0

अनिल शर्मा (कांगड़ा)

थाना डमटाल के अंतर्गत आते चौकी ढांगू पीर के साथ लगते ढांगू रेलवे पुल पर  पुलिस गॉरद में तैनात एक पुलिस कर्मचारियों ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी ढांगूपीर  के प्रभारी राजपाल ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे आसपास से साक्ष जुटाए । फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया इसमें डॉक्टर हितेश पटियाल  ने घटनास्थल से ब्लड सैंपल एकत्रित किए। पुलिस ने घटनास्थल से सर्विस राइफल की गोलीयां  व खाली खोल बरामद किए। राइफल में पांच गोलियां होती है आत्महत्या करने वाले पुलिस कर्मचारी की पहचान एच ए एस आई विजय कुमार सीआरबी गारद नंबर 1 पुत्र जैसी राम गांव तयौडा तहसील इंदौरा  जिला कांगड़ा के रूप में हुई है पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है l

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top