चुवाड़ी! विधानसभा अध्यक्ष अब CM के साथ 10 फरवरी को सरकार गांव के द्वारा कार्यक्रम में होंगे शामिल

Editor
0

इशपाक खान (चम्बा)

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया भटियात विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के लिए  (सोमवार) देर  सांय सिहुन्ता पहुंचेंगे। उनके प्रवास कार्यक्रम में आंशिक बदलाव हुआ है। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री  हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में10 फरवरी  (शनिवार) को भटियात विधानसभा क्षेत्र के उप मंडलीय मुख्यालय चुवाड़ी में होने वाले  सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष अपने प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में  6 फरवरी को ग्राम पंचायत अवांह के तहत लजेरा- सेल  सम्पर्क सड़क का शिलान्यास करेंगे तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला अवांह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। 

कुलदीप सिंह पठानिया 7 फरवरी को पंचायत भवन तथा पटवार वृत  खडेड़ा के भवन का  लोकार्पण  करने के साथ  खडेड़ा-ओहरा सम्पर्क सड़क  का शिलान्यास एवं मनोला से महोट सम्पर्क सड़क के विस्तार का शिलान्यास   करने के पश्चात राजकीय उच्च पाठशाला  खडेड़ा  के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। 8 फरवरी को वे  कटोरी (डोबाला डंगा) से छम्बर गांव तक सम्पर्क सड़क का शिलान्यास करेंगे तथा दोपहर बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य  अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसी तरह 9 फरवरी को राजकीय उच्च पाठशाला मठोलु के चार अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास करने के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष स्कूल में आयोजित होने वाले वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि  होंगे।  विधानसभा अध्यक्ष 11 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुलेल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि  भाग लेंगे  तथा दोपहर बाद वे शिमला के लिए रवाना होंगे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top