ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर सेवानिवृत्त बैंक कर्मी और स्कूल प्रिंसिपल के साथ साढ़े 54 लाख रुपये की ठगी हुई है। इस दौरान शातिरों ने एक वेबसाइट के डैशबोर्ड पर ट्रेडिंग के दौरान कमाई राशि को निकालने की एवज में साढ़े 54 लाख रुपये ऐंठे हैं। शातिरों के हाथों लुटने वाले व्यक्तियों में कांगड़ा जिला से सेवानिवृत्त प्रिंसिपल 22.25 लाख और ऊना जिला से सेवानिवृत्त बैंक कर्मी 32.35 लाख रुपये लुटा बैठे हैं। अपने साथ हुई इस ठगी की दोनों ही पीड़ितों ने साइबर पुलिस थाना नार्थ जोन धर्मशाला में अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया है।साइबर ठगी का शिकार हुए कांगड़ा और ऊना के दो लोगों को साइबर पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है। जिला कांगड़ा से संबंधित एक व्यक्ति ने साइबर थाना में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि अज्ञात शातिर ने उससे 22,25,000 रुपये की चपत लगाई है। शातिरों ने फोन करके ऑनलाइन ट्रेडिंग वेबसाइट का झांसा दिया, जिस पर व्यक्ति भी उनके झांसे में आ गया और घर बैठे पैसे कमाने की चाह में विभिन्न 11 ट्रांजेक्शन के माध्यम से लाखों रुपये गंवा बैठा। वहीं, ऊना के एक व्यक्ति ने साइबर थाना में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर उसके साथ 32,35,000 रुपये की ठगी की गई है।