हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों परफ्यूम फैक्ट्री में अग्निकांड हुआ था. यह हादसा अभी भूले नहीं थे कि अब सोमवार को सोलन जिले में एक प्राइवेट फार्मा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में जहरीला केमिकल लीक होने के कारण 14 मजदूर बेहोश हो गए. इनमें से 10 मजदूरों की हालत नाजुक होने पर उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर किया गया है. मजदूर अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मजदूरों में 10 महिलाएं और 4 पुरुष कर्मचारी शामिल हैं. जहरीला केमिकल फैलने की वजह से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. घटना के तुरंत बाद मजदूरों को सिविल अस्पताल बद्दी ले जाया गया. यहां से चार लड़कियों को ईएसआई अस्पताल काठा और दस को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. मामले में 4 लड़कियों की हालत ठीक है और उन्हें जल्दी ही चिकित्सालयों से छुट्टी दे दी जाएगी.