चम्बा के सिहुंता में सड़क हादसे मे बाइक सबार की मौत

Editor
0

मंगलबार को सिहुंता द्रमण के बीच सराली नामक जगह में एक बाइक ने ओबरटेक किया जिसके चलते बाइक चालक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही आल्टो कार से टकरा गई।

 बाइक में दो युवक सफर कर रहे थे जिसमें अमित कुमार पुत्र रकेश कुमार निवासी उपला पनिहारा डाकघर सिहुंवा शाहपुर की मौके पर मौत हो गई व बाइक के पिछे बैठे युवक को टांडा रैफर किया गया 

एस एच ओ चुवाड़ी रमन कुमार ने इस हादसे की पुष्टी की उन्होने बताया कि सिहुंता के कुछ दूरी में सराली नामक जगह में हादसा हुआ जिसमें मौके पर प्रभारी व टीम हादसे की जगह पर पहुंचे जिसमें एक युवक को टांडा रैफर किया व दूसरे युवक को सीएचसी समोट में लाया गया और पोस्टमार्टम करके शव को परिजनो को सौंफ दिया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top