अनिल शर्मा (कांगड़ा)
जिला कांगड़ा के जवाली विधानसभा में शराब की खेप को पुलिस ने पकड़ा है। जवाली की भोल ख़ास पंचायत के नरियाल गांव से व्यक्ति के घर से शराब पकड़ी है। नरियाल गांव के चैन सिंह के घर से देसी शराब संतरा तथा BRB की 730 के करीब पेटी शराब पकड़ी है जिसकी क़ीमत लगभग 21 लाख 9 हजार रुपये बताई जा रही है। ASP विजिलेंस बद्री सिंह के नेतृव में धर्मशाला से आई टीम ने दबिश देकर कारवाई की है। आपको बता दें कि आदर्श आचार चुनाव संहिता के चलते पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है ताकि चुनाव प्रभावित न हों।