हिमाचल का 24 वर्षीय हीरो! खुद की टांग कटवा ली लेकिन बचा ली ट्रेन की चपेट में आ रही बच्चियों की जान

Editor
0

सोलन में एक ऐसा हादसा हुआ जिस वजह से ये युवक काफी चर्चाओं में है।  हिमाचल प्रदेश के शिमला के चौपाल उपमंडल के चंबी से ताल्लुक रखने वाले 24 साल के युवक ऋतिक ने ऐसा किया जिससे उसकी खुद की टांग तो कट गई लेकिन दो बच्चों की जान बचा ली। हिमाचल प्रदेश के सोलन का है। कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक  पर दो मासूम बच्चियों को बचाते हुए ऋतिक खुद ट्रेन की चपेट में आ गया। बच्चियों को रेलवे ट्रैक से धकेलने के बाद खुद काफी दूर तक ट्रेन के साथ ही घसीटता चला गया। रात के आठ बज चुके थे। करीब 5 व 6 साल की बच्चियां भी ट्रैक पर चल रही है, अचानक ट्रेन की आवाज सुनाई दी। सामान्य तौर पर रात को इस समय ट्रेन नहीं आती है लेकिन ऋत्विक का रोज वहां आना जाना था। जैसे ट्रेन आई तो ऋत्विक ने बच्चों को धकेलने के बाद खुद चपेट में आ गया। काफी दूर जाकर ट्रेन रुक गई। चंद मिनटों में काफी लोग इकट्ठा हो गए। युवक को उठाकर डीसी कार्यालय तक पहुंचाया गया, जहां से एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पीजीआई  रैफर किया गया था। ऋत्विक ने एक पांव खो दिया है, लेकिन इसका मलाल नहीं है क्योंकि दो नन्ही बच्चियों का जीवन बच गया।  एक बच्ची को चोटें लगी है वो भी शायद पीजीआई में ही दाखिल है। बता दें कि बहादुरी की मिसाल पेश करने वाला युवक सोलन में एक निजी नौकरी करता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top