12 किलो चरस के साथ पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद नशे में संलिप्त चलवाड़ा का अन्य आरोपी गिरफ्तार

Editor
0

पिछले कल पुलिस टीम ने 32 मील रानीताल रोड़ पर दुराना के समीप पुल पर नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये नांकावदी के दौरान रमेश कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी लोअर रोपा, तहसील पथधर, जिला मण्डी की गाड़ी न० HP65-B-0132 (Alto Car) से 12 किलो 156 ग्रांम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी व आरोपी को गिरफ़्तार किया गया था। जिस मामले में अब नया मोड़ आ गया है।टीम ने आरोपी से पूछताछ की तो अन्य आरोपी अनुपम पुत्र विजय कुमार गांव चलवाड़ा, तहसील ज्वाली, जिला कागंड़ा को ये नशा सप्लाई होना था उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपी अनुपम अपने आप को चलवाड़ा गांव का समाजसेवी बताता है। और कई नेताओं के साथ संबंध है ।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि

वरामद की गई चरस की तस्करी में एक अन्य आरोपी अनुपम पुत्र विजय कुमार गांव चलवाड़ा, तहसील ज्वाली, जिला कागंड़ा भी शामिल था। जिसे पुलिस टीम ने भरमाड़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।उंन्होने कहा कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top