हिमाचल प्रदेश के नादौन की बेटी डॉ. श्रेया कटोच ने एमबीबीएस प्रोफेशनल परीक्षा के अंतिम वर्ष में राज्य भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में बिना कोचिंग के ही नीट की परीक्षा पास की है। जिसके बाद डॉ. आरपीजीएमसी टांडा में दाखिला लिया।
नादौन के जलाड़ी गांव निवासी डॉ. श्रेया कटोच एमबीबीएस प्रोफेशनल परीक्षा के अंतिम वर्ष में राज्य भर के छह मेडिकल कॉलेजों के छात्रों को पछाड़कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया हैं। महज 22 साल की उम्र में श्रेया की यात्रा शिक्षा और पाठ्येतर गतिविधियों दोनों के प्रति समर्पण और जुनून का प्रमाण है।