रोहित कुमार (शिमला)
राजधानी शिमला में नशेड़ियों का आतंक बढ़ चुका है। इन्हें ना तो पुलिस का डर है और ना ही कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज इनके लिए मायने रखती है। आम जनता तो छोड़िए अब पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने से भी इन्हें डर नहीं लगता। कानून के लंबे हाथों से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला से सामने आया है। जहां तथाकथित रूप से बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने पुलिस चौकी में घुसकर पुलिसकर्मी की पिटाई की और तोड़फोड़ भी की।
क्या है पूरा मामला ?
मामला शिमला के समरहिल इलाके का बताया जा रहा है यहां आज सुबह समरहिल पुलिस चौकी में तीन युवक घुस गए और चौकी में मौजूद पुलिस कॉन्सटेबल के साथ मारपीट कीम इन तीनों युवकों ने चौकी में प्रिंटर और मेज को भी तोड़ डाला। ये वाकया बताता है कि इन युवकों को पुलिस का खौफ रत्तीभर भी नहीं था क्योंकि पुलिसवाले से मारपीट और चौकी में तोड़फोड़ करने के बाद उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया गया। हालांकि इन तीनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन राजधानी शिमला का ये मामला कानून व्यवस्था की पोल भी खोल रहा है।
ETV भारत न्यूज़ चैनल के अनुसार तीन युवकों ने समरहिल पुलिस चौकी में घुसकर मारपीट की मेज और प्रिंटर तोड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना बालूगंज में धारा 132, 121(1), 352 (3)5 भारतीय न्याय संहिता और धारा 3 पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है."