देश में महिलाओं के ख़िलाफ़ उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे तो वहीं हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सरकारी कॉलेज की छात्रा के साथ प्रोफेसर द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्रा की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज हो गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला के एक कॉलेज के प्रोफेसर के खिलाफ उस कॉलेज की ही एक छात्रा ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने कॉलेज के एक प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में पीड़िता ने प्रोफेसर पर अश्लील हरकत करने और उससे जान से मारने की धमकी देने आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि आरोपी प्रोफेसर छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता था और उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. वहीं, आरोपी प्रोफेसर छात्रा के साथ कब से छेड़छाड़ कर रहा था, इसके विषय में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा, “कॉलेज की छात्रा की शिकायत पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 354, 354 ए और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है”। गौरतलब है कि शिमला में इससे पहले भी छात्रा के साथ स्कूल में अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ के मामले सामने आ चुके है।