हिमाचल! कांगड़ा के नूरपुर सदवां में युवकों ने कर दी युवक की हत्या, दो गुटों में हुई थी झड़प

Editor
0
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल नूरपुर सदवां में देर रात दो गुटों में खूनी झड़प के दौरान सिर पर चोट लगने से युवक की मौत हो गई। मारपीट में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। रात को सदवां के पास दो गुटों में किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई और इस दौरान एक गुट ने डंडों से दो युवकों को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। युवकों को इलाज के लिए नूरपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान बलजिंद्र सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ममूह गुरचाल ने दम तोड़ दिया। घायल युवक सुनील निवासी गुरचाल तहसील नूरपुर को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच वीरवार सुबह फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। उधर, इस मामले में घायल सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने विशाल, प्रदीप और अर्शदीप तीनों निवासी गुरचाल, नूरपुर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top