हिमाचल में चिट्टे की ओवरडोज से 24 साल के युवक की मौत, जवानी हो रही नशे से खत्म

Editor
0

जिला हमीरपुर में एक युवक की ड्रग ओवरडोज के कारण मौत हो गई है। मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय का है. यहां एक युवक ने दिवाली की शाम को नशे की ओवरडोज के चलते दम तोड़ दिया. 24 साल के युवक को गंभीर हालत में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की एमरजेंसी में ले जाया गया था. जहां युवक की मौत हो गई।

एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो गई है. मृतक युवक का नाम राहुल था और वो मात्र 24 साल का था. राहुल हमीरपुर जिले का ही रहने वाला था और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के पास एक दुकान चलाता था. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

गौरतलब है कि इस घटना ने हमीरपुर में नशे की समस्या की गंभीरता को एक बार फिर उजागर कर दिया है. पिछले कुछ समय से जिले में नशे से संबंधित कई मामले सुर्खियों में रहे हैं. जिसमें चिट्टे की ओवरडोज से एक एनआईटी के छात्र की मौत मामला भी शामिल है. इसके अलावा भी प्रदेश में कई युवा चिट्टे की भेंट चढ़ चुके हैं. स्थानीय निवासियों और अधिकारियों का मानना है कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

एसपी हमीरपुर ने कहा कि हमीरपुर जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रखा है, ताकि युवाओं में नशे के प्रति अवेयरनेस फैलाई जा सके. इसके अलावा लोगों को भी इस अभियान में जोड़ा जा रहा है. जिससे नशे के विरुद्ध मदद मिलेगी. पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर शिंकजा कसने की कोशिश की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!
To Top